पुलिस ने कहा कि टामेंगलॉन्ग जिले के खोन्गसांग में एक 300 मीटर गहरी खाई में एक वाहन गिर गया जिस वजह से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य जख्मी हो गए।
उन्होंने कहा कि वाहन इंफाल जा रहा था लेकिन रास्ते में दोपहर को जिरीबाम-इंफाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हो गया।
वहीं सेनापति जिले में एक अन्य दुर्घटना में तड़के 10 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने कहा कि दिमापुर की एक पर्यटक बस तड़के करीब साढ़े तीन बजे माकन और चाखुमाई इलाके के बीच एक झरने में गिर गई और 10 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 38 अन्य के जख्मी होने की खबर है।
तीसरा सड़क हादसा दोपहर सेनापति जिले के लारीचिंग में हुआ जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसों के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। भाषा