उत्तर प्रदेश के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में बेहद शर्मनाक घटना घटी है। आरोप है कि डॉक्टरों ने दुर्घटना में पैर कटने के बाद इलाज के लिए आए क्लीनर के पैर को उसके सिर के नीचे रखकर तकिया बना दिया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इसकी जानकारी मिलने के बाद सीएमएस डॉ. हरीश चंद्र ने एक वरिष्ठ डॉक्टर सहित 4 लोगों को निलंबित कर दिया। जांच के लिए एक विशेष समिति बनाई गई है। प्रिंसिपल ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
बता दें कि घनश्याम (25) झांसी के एक स्कूल बस में क्लीनर है। शनिवार को बस बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी एक ट्रैक्टर को बचाते हुए हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान घनश्याम का पैर कट गया, उसे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया।
प्रिंसिपल साधना कौशिक ने बता या कि इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने घायल क्लीनर का तुरंत इलाज शुरू कर दिया था। डॉक्टरों को उसका सिर ऊपर रखने के लिए कुछ चाहिए था। तभी मरीज के किसी साथी ने कटे पैर को उसके सिर के नीचे रख दिया। एक समिति जांच कर रही है, अगर डॉक्टर या स्टाफ की गलती सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।