Advertisement

एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी की हार, कांग्रेस और आप ने मारी बाजी

दिल्ली एमसीडी की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। मौजपुर में आम आदमी पार्टी की रेशमा जीतीं है तो पीपलथला में कांग्रेस के मुकेश गोयल ने विजय हासिल की है।
एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी की हार, कांग्रेस और आप ने मारी बाजी

सराय पीपल  थाला वार्ड में 21 मई को जबकि मौजपुर में 14 मई को उपचुनाव हुआ था । समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के निधन के कारण 23 अप्रैल को नगर निगमों के इन दो वार्डों में होने वाला चुनावों को रद्द कर दिया गया था। पिपलथाला वार्ड में कांग्रेस को 2700 वोटों से जीत मिली और बीजेपी को हार वहीं, मौजपुर वार्ड में आप 699 वोट से जीती, यहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही। गौरतलब है कि हाल ही में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनावों में बीजेपी को 181, आम आदमी पार्टी को 48, कांग्रेस को 30 और अन्य को 11 सीटों पर विजय हासिल हुई थी। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की 63 सीटों में से 47 पर बीजेपी, 11 पर आम आदमी पार्टी, 3 पर कांग्रेस और 2 सीटों पर अन्य की जीत हुई थी। उत्तरी दिल्ली की 103 सीटों में से 64 पर बीजेपी, 21 पर आम आदमी पार्टी, 15 पर कांग्रेस और 3 सीटों पर अन्य की जीत हुई थी। दक्षिणी दिल्ली की 104 सीटों में से 70 पर बीजेपी, 16 पर आम आदमी पार्टी, 12 पर कांग्रेस और 6 सीटों पर अन्य की जीत हुई थी। इन नतीजों के बाद कांग्रेस में इस्तीफों की बाढ़ सी आ गई थी। कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई आप नेताओं ने इस हार के लिए ईवीएम में छेड़छाड़ को जिम्मेदार बताया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad