कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के हालिया बयान ने सबको चौंका दिया था। उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान भावुक होते हुए कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर कहा था कि वे किसी को बताए बिना अपने दर्द को जब्त कर रहे हैं, जो जहर से कम नहीं है। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार चल रही है।
अब कुमारस्वामी ने इस बयान पर सफाई दी है। एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, मैंने कांग्रेस या उसके किसी नेता की बात नहीं की। मैंने कांग्रेस का कहीं जिक्र नहीं किया था। वह पार्टी का कार्यक्रम था और मैं भावुक हो गया था। मीडिया ने गलत तरीके से मेरे बयान को पेश किया।‘
उन्होंने कहा था कि हालांकि उनके पार्टी के लोग इस बात से खुश हैं कि उनके अन्ना या थम्मा (भाई) सीएम बने हैं लेकिन वह वर्तमान हालात से खुश नहीं हैं।
जेडीएस की तरफ से उनके मुख्यमंत्री बनने की खुशी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में कुमारस्वामी ने गुलदस्ते को भी स्वीकार नहीं किया था। कुमारस्वामी ने कहा था कि कोई नहीं जानता कि कर्ज माफी के लिए अधिकारियों को मनाने के लिए मुझे कितनी मशक्कत करनी पड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वे अन्ना भाग्य स्कीम में 5 किलो चावल की जगह 7 किलो चाहते हैं। वे इसके लिए कहां से 2500 करोड़ रुपये लेकर आएं?
उन्होंने आगे कहा, ‘टैक्स लगाने के लिए मेरी आलोचना हो रही है। इन सबके बावजूद मीडिया कह रही है कि मेरी लोन माफी स्कीम में स्पष्टता नहीं है। अगर मैं चाहूं तो 2 घंटों के भीतर सीएम का पद छोड़ दूं।‘ हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ‘ईश्वर ने मुझे यह शक्ति (मुख्यमंत्री पद) दी है। वह तय करेंगे कि मुझे कितने दिन रहना है।‘
I didn't speak about Congress or any Congress leader. I didn't mention anything about Congress in my speech. That was a party program and I got emotional, Media misinterpreted my speech: Karnataka CM HD Kumaraswamy on his earlier statement ' I know the pain of coalition govt'. pic.twitter.com/kUcHZ4U4F4
— ANI (@ANI) July 17, 2018