Advertisement

राज्यसभा के लिए नाम तय करने को लेकर आप की बैठक जारी

राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करने को लेकर  आम आदमी पार्टी की पार्लियामेंट्री अफेयर्स...
राज्यसभा के लिए नाम तय करने को लेकर आप की बैठक जारी

राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करने को लेकर  आम आदमी पार्टी की पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमेटी की बैठक केजरीवाल के आवास पर हो रही है। इसमें पार्टी ने अपने तीन प्रमुख नेताओं कुमार विश्वास, आशुतोष और संजय सिंह को नहीं बुलाया है।

बताया जाता है कि जिन आप नेताओँ का नाम उम्मीदवारों के लिए चर्चा में हैं उन्हें बैठक में नहीं बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले संजय सिंह के अलावा सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता का नाम भी तय मा्ना जा रहा था लेकिन सुशील गुप्ता के नाम को लेकर आप कार्यकर्ताओँ में रोष है जबकि एनडी गुप्ता के नाम को लेकर भी आप कार्यकर्ता ज्यादा खुश नहीं हैं।

अंडमान से नए साल की छुट्टी मनाकर दिल्ली लौटे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के सामने राज्यसभा के ‌लिए तीन चेहरे तय करने की सबसे बड़ी चुनौती है।  पार्टी के अंदर और बाहर कई नामों को लेकर चर्चा जोर पकड़ते जा रही है। कुमार विश्वास को लेकर सोशल मीडिया पर कई जानेमाने चेहरों का खासा समर्थन मिल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad