जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के कुलन इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। सेना का एक जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त की जा रही है और उसके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है। अभियान जारी है।
कल मारे गए थे दो आतंकी
सोमवार को बांदीपोरा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। जवानों ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए। मुठभेड़ उस दौरान शुरू हुई, जब सर्च ऑपरेशन कर रही सुरक्षाबलों की टीम को लावदारा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। तलाशी के दौरान आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके जवाब में भारतीय जवानों ने भी गोलियां चलाईं।
इससे पहले 4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत गई थी जबकि 25 लोग घायल हो गए थे।
कुलगाम में मारे गए थे पांच मजदूर
वहीं, पिछले महीने जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एक बड़े आतंकी हमले में पांच बाहरी मजदूरों हत्या कर दी थी और अन्य एक को घायल कर दिया था। कुलगाम के काटरोसू इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने बाहरी मजदूरों के एक समूह में गोलियां चलायी जिसमें छह मजदूरों को गोलियां लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया था।