जयललिता की खराब सेहत को लेकर तमिलनाडु में उनके समर्थक लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। अम्मा की बीमारी के चलते राज्य सरकार के कामकाज में एक अलग परिवर्तन आ गया है। जयललिता सरकार के मंत्री उनकी गैरमौजूदगी में अनोखे ढंग से काम कर रहे हैं।
द इकानोमिक्स टाइम्स के अनुसार जयललिता के न होते हुए भी राज्य सरकार की अहम बैठकें उनके सामने हो रही हैं। सारे अहम और जरूरी फैसले 'अम्मा' की आंखों के सामने लिए जा रहे हैं।
दरअसल जयललिता के वफादार मंत्री राज्य सचिवालय में होने वाली बैठकों में उनकी फोटो को डेस्क पर रख कर मीटिंग करते हैं। अम्मा की फोटो रखने के पीछे का तर्क है कि मंत्री चाहते हैं कि राज्य सरकार की कार्रवाई जयललिता के सामने हों।