मनी लॉन्ड्रिंग के मामले निलंबन में चल रही भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पूजा सिंघल ने बुधवार को रांची की ईडी की विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बता दें कि खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में 11 मई 2022 को उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
दरअसल, पूजा सिंघल सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की अवधि आज पूरी हो रही थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर गुरुवार 13 अप्रैल को सुनवाई होनी है। वे दो माह से पारिवारिक कारणों के हवाले अंतरिम जमानत पर थीं।
इसी सप्ताह पूजा सिंघल सहित तीन के खिलाफ ईडी कोर्ट में आरोप गठित किया गया। सिंघल के अतिरिक्त उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार और खूंटी के तत्कालीन सहायक अभियंता शशि प्रकाश के खिलाफ भी आरोप गठित किया गया था।