Advertisement

मध्‍य प्रदेश में बस हादसा, 35 लोगों के मरने की आशंका

छतरपुर से पन्‍ना जा रही बस खाई में गिरने से आग लगी और ज्‍यादातर यात्रियों की बस में जलकर मौत हो गई है।
मध्‍य प्रदेश में बस हादसा, 35 लोगों के मरने की आशंका

पन्‍ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सोमवार को एक बस के पलट जाने से लगी आग में करीब 35 लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह बस छतरपुर से पन्ना जा रही थी। दोपहर करीब दो बजे के करीब बस जब पांडा फॉल पहुंची तो एक पुलिया के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसके बाद बस में आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि बस में फंसे यात्री बाहर भी नहीं निकल पाए और बुरी तरह झुलस गए। हालांकि, अभी मृतकों की संख्‍या की पुष्टि नहीं हो पाई है। घायलों को पन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही आला अधिकारी घटनास्‍थल पर पहुंच गए हैं। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। 
 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad