Advertisement

मध्‍यप्रदेश के 'सरकारी संत' बोले, गाय के कारण तीसरा विश्वयुद्ध होगा

गौरक्षकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद समूचे देश में पक्ष और विपक्ष इस पर अपनी राय रख रहे हैं। मध्य प्रदेश गौ संवर्धन और पशु पालन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने बयान दिया है कि अब गाय के कारण तीसरा विश्वयुद्ध होगा। उन्होंने पीएम के बयान का भी समर्थन किया है।
मध्‍यप्रदेश के 'सरकारी संत' बोले, गाय के कारण तीसरा विश्वयुद्ध होगा

गिरी ने कहा कि गौरक्षा की आड़ में गोरखधंधा करने की शिकायतें उन्हें भी मिली है। इसी तरह आरएसएस विचारक एमजी वैद्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा सही कहा है। गौरक्षा के नाम पर अपने हाथ में कानून लेना पूरी तरह गलत है।

उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात के ऊना की घटना मुझे भाजपा के खिलाफ एक साजिश लगती है। लेकिन ऊना हो, भोपाल हो या दादरी, पुलिस को हर जगहर सही कार्रवाई करनी चाहिए। अगर पुलिस कार्रवाई न करे तो लोगों को प्रदर्शन करना चाहिए, लेकिन अपने हाथ मे कानून लेना गलत है।

भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि ऊना की घटना से प्रधानमंत्री पीड़ित हैं। ऊना में दलित लोग मरी हुई गाय की खाल उतार रहे थे। वह लोग नहीं उतारेंगे तो कौन उतारेगा? अगर ऐसे में कोई उन्हें मारता है तो उस पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad