Advertisement

मंदसौर: पुलिस फायरिंग में मारे गए 5 लोगों के मामले की जांच के लिए आयोग का गठन

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में 5 लोगों की मौत के मामले की जांच करने के लिए राज्य सरकार ने एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है।
मंदसौर: पुलिस फायरिंग में मारे गए 5 लोगों के मामले की जांच के लिए आयोग का गठन

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में  6 जून के दौरन भड़की हिंसा में आन्दोलनकारियों पर बल प्रयोग के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए 5 लोगों के मामले की न्यायिक जांच करने के लिए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जेके जैन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग बनाया गया है। 

सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, जांच आयोग का मुख्यालय इंदौर में होगा। आयोग तीन माह में जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट सौंपेगा। मंदसौर कांड की जांच कर आयोग पांच बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। 

 ये होंगे जांच के पांच प्वाइंट

1. मंदसौर घटना किन परिस्थितियों में घटी   

2. क्या पुलिस द्वारा जो बल प्रयोग किया गया, वह घटना-स्थल की परिस्थितियों को देखते हुए उपयुक्त था या नहीं? यदि नहीं तो इसके लिये दोषी कौन है?

 3. क्या जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने घटना के समय पैदा हुए हालाता और घटनाओं के लिये पर्याप्त एवं सामयिक कदम उठाये थे? 

4. भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो,  इस संबंध में यथोचित सुझाव  

5. ऐसे अन्य विषय, जो जाँच के अधीन मामले में आवश्यक या अनुषांगिक हों

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad