Advertisement

एमपी के गृह मंत्री बोले:फसल की खराबी नहीं,भूतों के डर से किसानों ने की खुदकुशी

मध्यप्रदेश विधानसभा में गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने एक सदस्‍य के जवाब में कहा कि प्रदेश के सीहाेर जिले में फसल खराब होनेे से नहीं बल्कि भूत-प्रेत की डर की वजह से किसानों ने आत्‍महत्‍या की। मंत्री के एेसे जवाब पर सदस्यों में हंसी के ठहाके फूट पड़े। उल्‍लेखनीय है कि सीहोर जिले में पिछले तीन सालों में 418 लोगों ने विभिन्न कारणों से आत्महत्या की है और जिसमें कुछ लोगों ने भूत-प्रेत का साया होने के कारण खुदकुशी की है।
एमपी के गृह मंत्री बोले:फसल की खराबी नहीं,भूतों के डर से किसानों ने की खुदकुशी

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक शैलेन्द्र पटेल के सवाल के लिखित उत्तर में गृह मंत्री ने बताया कि सीहोर जिले में पिछले तीन सालों में 418 लोगों ने विभिन्न कारणों से खुदकुशी की है तथा इनमें से कुछेक लोगों ने भूत-प्रेत के कारणों से आत्महत्या की है। इसके बाद प्रश्नकर्ता कांग्रेस विधायक पटेल ने पूरक सवाल किया कि क्या सरकार भूत-प्रेत पर यकीन करती है? इस पर सदन में पक्ष-विपक्ष के सदस्यों के बीच हंसी के ठहाके फूट पड़े।

पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में पिछले तीन साल में 418 लोगों ने आत्महत्या की। इसमें पीड़ित परिवार ने जो कारण बताया वही हमने अपने उत्तर में दिया है। किसानों की आत्महत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि 418 लोगों के एक भी परिवार ने फसल खराब होने अथवा आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण नहीं बताया है।

ठहाके के बीच हाल ही में प्रदेश के गृहमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले भाजपा के वरिष्ठ विधायक बाबूलाल गौर ने कहा कि इसलिए तो प्रदेश में लोगों के आनंद के लिये ही अब ‘हैप्पीनेस विभाग’ बनाया गया है। गौरतलब है कि सीहोर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है। भाषा एजेंसी


 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad