उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने फोन पर पीटीआई भाषा से कहा, हमने आज सुबह शिवहरे को गिरफ्तार किया। व्यापमं घोटाले से जुड़े कई मामलों में सीबीआई को उसकी तलाश थी।
सीबीआई सूत्रों ने दिल्ली में बताया कि सीबीआई ने व्यापमं नाम से जाने जाने वाले मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के काम-काज में कथित अनियमितताओं से संबंध में पांच मामलों की जांच की थी जिनमें शिवहरे वांछित था। शिवहरे पिछले तीन साल से फरार था और उसे पकड़ने में मदद करने वालों को 10,000 रुपये का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई थी। उत्तर प्रदेश निवासी शिवहरे की पत्नी महोबा में स्थानीय निकाय की एक सदस्य थी।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि शिवहरे इस घोटाले में अहम भूमिका निभाने वालों में से एक था और उसे यूपीएसटीएफ और सीबीआई ने एक संयुक्त अभियान के तहत कानपुर के कल्याणपुर इलाके की आवास विकास कॉलोनी से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि उसे आज एक अदालत में पेश किया जाएगा जिसके बाद उसे भोपाल ले जाया जाएगा।