Advertisement

#MumbaiRains: नहीं थम रही बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद, अलर्ट पर नेवी-NDRF

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहर के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को तब तक घर से न निकलने को कहा है जब तक कि कोई इमरजेंसी न हो।
#MumbaiRains: नहीं थम रही बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद, अलर्ट पर नेवी-NDRF

मुंबई में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार देर रात थमी बारिश मंगलवार सुबह से दोबारा जारी है। लोगों को इसके चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया है और कई लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं।


 

इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश के मद्देनजर नौसेना के हेलीकॉप्टरों को राहत और बचाव कार्यों के लिए तैयार रखा गया है। साथ ही एनडीआरएफ को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच बाढ़ बचाव दल और दो गोताखोर टीमें मुश्किल हालात के लिए अलग-अलग स्‍थ्‍ाान पर तैयार रखी गई हैं।

सीएम की अपील

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहर के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को तब तक घर से न निकलने को कहा है जब तक कि कोई इमरजेंसी न हो। इसके अलावा उन्होंने मुंबई के सभी एंट्री पॉइंट्स और सी लिंक पर हालात सामान्य होने तक टोल कलेक्शन को निलंबित करने का निर्देश दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad