मुंबई में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार देर रात थमी बारिश मंगलवार सुबह से दोबारा जारी है। लोगों को इसके चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया है और कई लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं।
#WATCH Severe water logging in Mulund following heavy rain in the area (Early morning visuals) #MumbaiRains pic.twitter.com/2dsMUUEyBd
— ANI (@ANI) 30 August 2017
इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश के मद्देनजर नौसेना के हेलीकॉप्टरों को राहत और बचाव कार्यों के लिए तैयार रखा गया है। साथ ही एनडीआरएफ को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच बाढ़ बचाव दल और दो गोताखोर टीमें मुश्किल हालात के लिए अलग-अलग स्थ्ाान पर तैयार रखी गई हैं।
Five flood rescue teams and two diving teams ready to render assistance at different locations across Mumbai: Navy PRO #MumbaiRains pic.twitter.com/p6IFGm1DbH
— ANI (@ANI) 29 August 2017
सीएम की अपील
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहर के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को तब तक घर से न निकलने को कहा है जब तक कि कोई इमरजेंसी न हो। इसके अलावा उन्होंने मुंबई के सभी एंट्री पॉइंट्स और सी लिंक पर हालात सामान्य होने तक टोल कलेक्शन को निलंबित करने का निर्देश दिया है।
Request people to follow traffic advisories being issued. You can also tweet to/call Mumbai Police, police will come to your rescue: Maha CM pic.twitter.com/kpQOBUMHWN
— ANI (@ANI) 29 August 2017