बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी घटना सामने आ रही है, जहां एक फेरी वाले को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई है क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय से था। गोली मारने से पहले उससे कहा कि वह यहां क्या कर रहा है? उसे तो पाकिस्तान रहना चाहिए था। घटना जिले के चेरिया-बरियारपुर के थाना क्षेत्र के कुभी गांव की है। हालांकि युवक की पीठ में गोली लगी और वह खतरे से बाहर है।
'तुम्हें तो पाकिस्तान में रहना चाहिए'
गोली के शिकार हुए युवक मोहम्मद कासिम ने कहा, ‘कुंभी गांव के पास राजीव यादव ने उसका नाम और धर्म पूछा और जैसे ही मैंने उसे अपना नाम मोहम्मद कासिम बताया वैसे ही उसने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम्हें तो पाकिस्तान में रहना चाहिए था और गोली पीठ में दाग दी।’ उन्होंने कहा, ‘हमलावर राजीव यादव नशे की हालत में था और जैसे ही उसने दूसरी गोली चलानी चाही तब उसे धक्का देकर मैं भाग गया।’
डिटर्जेंट बेचने का काम करते हैं कासिम
कासिम खंजाहानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के रहने वाले अगानू मियां के बेटे हैं। उन्हें कथित तौर पर गांव के ही राजीव कुमार ने रविवार की सुबह चेरिया-बरियारपुर पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले कुंभी गांव में गोली मारी। डिटर्जेंट बेचने का काम करने वाले कासिम अपने कारोबार के सिलसिले में कुंभी गांव गए थे।
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि जिले के चेरिया बरियारपुर थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस के मुताबिक, ‘गांव-गांव घूमकर सामान बेचने वाला फेरीवाला मोहम्मद कासिम रविवार को कुंभी गांव में सामान बेचने गया था, तभी राजीव यादव नामक एक व्यक्ति ने उसे रोका और नाम पूछ कर उसे गोली मार दी। इस मामले का कासिम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कासिम कह रहा है, ‘मुझे राजीव यादव ने रोका और उसने मुझसे मेरा नाम पूछा। जब मैंने उसे अपना नाम बताया तो उसने मुझ पर गोली चला दी’।
‘हम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं’
वहीं, बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा, ‘मोहम्मद कासिम ने चेरिया-बरियारपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है और उसने इस मामले में एक व्यक्ति को नामजद भी किया है। हम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं लेकिन फिलहाल वह गिरफ्त से बाहर है।’
अपराधियों को सजा दिलाने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे: कन्हैया कुमार
इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘बेगूसराय में एक मुस्लिम फेरीवाले को पाकिस्तान जाने की बात कहते हुए गोली मार दी गई। इस तरह के अपराधों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे तमाम नेता व उनके राग दरबारी दोषी हैं जो दिन-रात सियासी फायदों के लिए नफरत फैलाते हैं। अपराधियों को सजा दिलाने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।’
बेगूसराय में एक मुस्लिम फेरीवाले को पाकिस्तान जाने की बात कहते हुए गोली मार दी गई। इस तरह के अपराधों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे तमाम नेता व उनके राग दरबारी दोषी हैं जो दिन-रात सियासी फ़ायदों के लिए नफ़रत फैलाते हैं। अपराधियों को सज़ा दिलाने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) May 26, 2019
बेगूसराय में ही प्रेमी जोड़े को पीटने का मामला
बता दें कि इससे पहले बिहार के ही बेगूसराय से एक और घटना सामने आई थी, जिसमें एक प्रेमी जोड़े को कुछ लड़के लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें अश्लील गालियां भी दी जा रही हैं और उसके साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया जा रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)