Advertisement

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, थानेदार शहीद, चार नक्सली भी मारे गए

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस की...
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, थानेदार शहीद, चार नक्सली भी मारे गए

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें चार नक्सली ढेर हो गए जबकि सब-इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए। एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने बताया कि देर शाम क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए पुलिस की टीम निकली थी। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। एएसपी बघेल ने बताया कि मुठभेड़ की सूचना पर सपोर्टिंग टीम भेजी गई। एसपी जितेंद्र शुक्ल भी मानपुर पहुंचे। मारे गए नक्सलियों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की। मौके से एक एके-47 राइफल, 1 एसएलआर और 2.315 बोर राइफल बरामद की गई है। 12 जुलाई 2009 को इसी क्षेत्र में हुए नक्सल मुठभेड़ में एसपी वीके चौबे समेत 29 जवान शहीद हो गए थे। कल देर रात की घटना से फिर मदनवाड़ा चर्चा में आ गया।  राज्य के गृहमंत्री और डीजीपी  मदनवाड़ा पहुँच गए हैं। दंतेवाड़ा इलाके में भी नक्सली आपरेशन में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad