नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक मोहम्मद अकबर लोन ने आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने ये नारे तब लगाए जब भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के लिए पड़ोसी देश की निंदा कर रहे थे। इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लोन की नारेबाजी से खुद को अलग कर लिया है और इसे गलत बताया है।
आज जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही आरंभ हुई सभी दलों ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले की निंदा की और सरकार से बयान देने की मांग की। इस बीच, जब विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने कुछ टिप्पणी की और इसके बाद भाजपा सदस्य पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाने लगे।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के जावेद राणा, अली मोहम्मद सागर, अकबर लोन, अब्दुल मजीद लार्मी और अन्य वेल में आ गए और विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगने की मांग करने लगे। इस बीच, जब भाजपा के सदस्य पाकिस्तान विरोधी नारे लगाने लगे तो गुस्साए अकबर लोन अपनी सीट से उठे और पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने लगे। इसके बाद सदन में हंगामा हो गया और विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही 10.15 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
Yes, I said it. It is my personal view, I said it in the house and I don't think anyone should have a problem with it: National Conference MLA Akbar Lone on shouting 'Pakistan Zindabad' in J&K Assembly pic.twitter.com/JbiwNui0kj
— ANI (@ANI) February 10, 2018
अकबर लोन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में नारे भाजपा की प्रतिक्रिया में लगाए क्योंकि उन्होंने दिखाया कि वे मुस्लिमों से घृणा करते हैं।. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता का बयान यब बताता है कि उनके दिमान में क्या है। हालांकि बाद में विधानसभा ने उनकी टिप्पणी को निकाल दिया।
नेशनल कॉन्फ्रेंस जुनैद अजीम मट्टू ने अकबर लोन द्वारा नारे लगाने की निंदा की और इसे अस्वीकार्य बताया। मट्टू ने ट्वीट किया कि मैंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला से अभी बात की। डाक्टर साहब और पूरी पार्टी का स्पष्ट तौर पर यह मानना है कि सोनवारी से नेकां के विधायक अकबर लोन ने गलत बात कही है और विधानसभा में उनकी पार्टी के लिए अस्वीकार्य है। मट्टू ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि लोन को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे उस पार्टी में हैं जिसने दो राष्ट्र के सिद्धांत को ठुकरा दिया है।
Just spoke to @JKNC_ President Dr. Farooq Abdullah Sahib. Dr. Sahib and the entire party is of the unequivocal stand that NC MLA from Sonawari Mr. Akbar Lone has spoken out of turn and his slogans in the Legislative Assembly are completely unacceptable to the party. 1/2
— Junaid Azim Mattu (@Junaid_Mattu) February 10, 2018
इस बीच, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह पार्टी के अध्यक्ष के विचार से सहमत हैं और पार्टी अब इस मुद्दे पर और कुछ नहीं कहेगी। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि हमें अपना ध्यान सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले पर लगाना चाहिए और गलत नारे से विचलित नहीं होना चाहिए।
We need to focus on the unfortunate developments in #SunjwanArmyCamp & not get distracted by misplaced slogans.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 10, 2018