राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आंबेडकर जयंती पर कहा कि कुछ लोग आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आरक्षण न तो खत्म हुआ है और न कभी खत्म होने देंगे।
राजे ने डा.भीमराव आंबेडकर की 127वीं जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डा.आंबेडकर ने सभी लोगों को समान अधिकार दिलाने, भेदभाव और कुप्रथाओं को मिटाने तथा पिछड़े तबके को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
उन्होंने कहा कि भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को स्वयं का उद्योग लगाने के लिए अनुदान बढाया गया है और साथ ही अन्य कई लाभ दिए गए है।
राजे ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवाओं के लिए उद्योग में रोजगार के और अधिक अवसर सृजित करने और अनुदान बढ़ाने की अनेक घोषणाएं की।
(पीटीआई से इनपुट)