Advertisement

कोरोना का नया स्ट्रैन: ब्रिटेन से लौटे 32 लोग, इस राज्य में मची खलबली, अलर्ट मोड पर रखा गया

ब्रिटेन में कोरोना के बदले स्‍वरूप के आक्रमण से दूसरे देशों में भी चौकसी बढ़ गई है। चिकित्‍सकों ने...
कोरोना का नया स्ट्रैन: ब्रिटेन से लौटे 32 लोग, इस राज्य में मची खलबली, अलर्ट मोड पर रखा गया

ब्रिटेन में कोरोना के बदले स्‍वरूप के आक्रमण से दूसरे देशों में भी चौकसी बढ़ गई है। चिकित्‍सकों ने कहा कि कोरोना से यह 60-70 प्रतिशत तेजी से फैलता है तो कोरोना की मार झेलने वाले ज्‍यादा ही सतर्क हो गये। हाल के दिनों में ब्रिटेन से कोई 32 लोग झारखंड आये हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को भी इसकी जानकारी है।

झारखंड से कोरोना संक्रमण के नमूने के 50 मामले इसी 25 दिसंबर को एनआइबी, पुणे भेजे गये। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के अनुसार ब्रिटेन से आये लोगों के नमूनों की जांच आरटीपीसीआर से की गई है, रिपोर्ट निगेटिव है। एनआइवी भेजे गये सैंपल में भी इनका सैंपल हो सकता है।

बहरहाल राज्‍य सरकार को एनआइवी, पुणे की रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही स्थिति कुछ स्‍पष्‍ट होगी। हां, सरकार जरूर सतर्क हो गई है। इधर कोरोना का संक्रमण झारखंड में नियंत्रण में है। रविवार को राज्‍यभर में 122 नये संक्रमित मिले हैं वहीं 134 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिकवरी रेट 97.72 प्रतिशत है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad