दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद और नोएडा, ग्रेटर-नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। ये पाबंदी आज रात यानी गुरूवार की रात से लागू कर दी गई है। गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में दिल्ली की तरह ही रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहार एलवाई ने स्वास्थ्य एंव जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया है। ये नाइट कर्फ्यू 17 अप्रैल की सुबह तक प्रभावी रहेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,26,789 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 59,258 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,18,51,393 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 66,846 बढ़कर 9,10,319 हो गये हैं। इसी अवधि में 685 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,66,862 हो गयी है।