Advertisement

स्कूली छात्राओं को सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराएगी नीतीश सरकार

बिहार की नीतीश सरकार अपने एक अन्य अनूठे प्रयास के तहत 8 से 12 कक्षा तक की छात्राओं को स्वच्छता के लिए सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराएगी।
स्कूली छात्राओं को सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराएगी नीतीश सरकार

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि वितीय वर्ष 2015-16 में मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत वर्ग आठ से 12 तक नामांकित 36,46,114 छात्राओं को सैनेटरी नैपकिन क्रय करने के लिए प्रति छात्रा 150 रूपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 57.87 करोड रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है।

बिहार सरकार द्वारा पूर्व से छात्राओं को स्कूली युनिफार्म और साइकिल उपलब्ध कराए जाने के बाद गत फरवरी महीने में मुख्यमंत्राी नीतीश कुमार ने स्कूली छात्राओं को सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की थी। चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल कालेज और विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाईफाई उपलब्ध कराए जाने तथा स्पोकेन इंगलिश का कोर्स कराए जाने की योजना पर आगामी 18 दिसंबर को विभागीय समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दो जांच परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण रहे अनुबंध पर नियुक्त प्राथमिक स्कूल के वैसे शिक्षकों को छात्रों के भविष्य के लिए खतरा बताते हुए कहा कि उनके बारे में समीक्षा बैठक दौरान चर्चा होगी। चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की लगातार कोशिशों का नतीजा है कि 6 से 14 साल के आयु वर्ग के पढाई छोडने वाले छात्रा-छात्राओं की संख्या घटकर अब मात्र 0.96 प्रतिशत रह गई है। प्रदेश में एक से आठवीं कक्षाओं के ।,36,31,219 छात्रा-छात्राओं को मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad