जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को जन-जातीय गौरव दिवस के अवसर पर कहा कि गुज्जर और बकरवाल समुदाय के आरक्षण में कोई कटौती नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजौरी और बारामुला दौरे के दौरान घोषणा की है कि जल्द ही पहाड़ी समुदाय के लिए आरक्षण प्रदान किया जाएगा।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि गृह मंत्री ने राजौरी और बारामूला की सभा में कहा था कि पहाड़ी लोगों को आने वाले समय में आरक्षण दिया जाएगा। लेकिन गुर्जर-बकरवाल का जो आरक्षण है उसमें कोई कटौती नहीं की जाएगी। कुछ लोग राजनीतिक कारणों से गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
Jammu | When HM Amit Shah visited Rajouri and Baramulla he said that soon reservations for Pahadi community will be provided & there will be no adjustment made to the reservation quota of Gujjar, Bakarwal communities: J&K Lieutenant Governor Manoj Sinha on JanJatiya Gaurav Diwas pic.twitter.com/CRT6CtrQ3B
— ANI (@ANI) November 15, 2022