पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने नए कोरोना प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके अंतर्गत सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी है।
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी के मुताबिक राज्य में सभी सरकारी और निजी कार्यालय 50% क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे। सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएंगी। राज्य में कल से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें - हरियाणा: कोविड के चलते 3 से 12 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और लायब्रेरी
बता दें कि पश्चिम बंगाल में एक जनवरी से ओमिक्रोन के दो और मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक संक्रमित ओडिशा से आया है, वहीं एक अन्य व्यक्ति प्रदेश के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीम पर ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया था।