Advertisement

मणिपुर में लागू होगा एनआरसी, राज्यपाल अनुसुइया उइके ने केंद्र सरकार के साथ की चर्चा

पूर्वोत्तर के मणिपुर में जल्द ही राष्ट्रीय नागरिक पंजी यानि एनआरसी लागू हो सकता है। मणिपुर की...
मणिपुर में लागू होगा एनआरसी, राज्यपाल अनुसुइया उइके ने केंद्र सरकार के साथ की चर्चा

पूर्वोत्तर के मणिपुर में जल्द ही राष्ट्रीय नागरिक पंजी यानि एनआरसी लागू हो सकता है। मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस बात की जानकारी दी है। राज्यपाल ने इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा भी कर ली है।

मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मंगलवार को जानकारी दी है कि राज्य में एनआरसी लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने मणिपुर इंटीग्रिटी’ (सीओसीओएमआई) और यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) की समन्वय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल को बताया है कि इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गृह मंत्री अमित शाह चर्चा हुई है।

राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ”राज्यपाल ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि राज्य में एनआरसी को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।’’

बयान के अनुसार राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी आश्वासन दिया कि मणिपुर के लोगों के सर्वोत्तम हित में सभी आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad