ओडिशा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने कहा कि वह पांच मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती के रूप में मनाएगी और ‘पंचायती राज दिवस’ के तौर पर नहीं मनाएगी जैसे कि दशकों से मनाया जाता रहा है। राज्य सरकार ने इस दिन अवकाश भी निरस्त कर दिया है।
विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) के नेता और पूर्व मंत्री देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार ने बीजू पटनायक को पंचायती राज व्यवस्था से अलग कर दिया। बीजू पटनायक ने ही देश में पंचायती राज आंदोलन को मजबूत किया था एवं पंचायती राज प्रणाली में 30प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की थी।’’
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि पांच मार्च ओडिशा में हर साल पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार 24 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन के साथ यह दिन मनाया जाएगा।