झारखंड में कोयला खदान का हिस्सा ढहने से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि कई लोग खदान में फंस गए। घटना जिले के कर्मा इलाके में तड़के हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
कुजू पुलिस चौकी के प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक एक शव बरामद किया गया है और बचाव अभियान जारी है। कई लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।
पुलिस की जांच के अनुसार कुछ ग्रामीण मौके पर कोयले के “अवैध” खनन में शामिल थे। रामगढ़ के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) फैज अक अहमद मुमताज ने बताया कि हमें सुबह घटना की जानकारी मिली। मामले की जांच के लिए एक प्रशासनिक टीम मौके पर भेजी गई है। मौके पर अभी राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।