Advertisement

पाक सेना ने की फायरिंग, दलबीर सिंह सुहाग नगरोटा कैंप पहुंचे

जम्मू में पुंछ जिले के दिगवार इलाके में नियंत्रण रेखा पर पाक सेना ने फायरिंग की है। इस गोलीबारी में जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर घायल हुआ है, जिसे एयरलिफ्ट कर आर्मी अस्पताल पहुंचाया गया है।
पाक सेना ने की फायरिंग, दलबीर सिंह सुहाग नगरोटा कैंप पहुंचे

इधर पूर्व सूचना के बाद भी जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को हमला बोल दिया। दो अलग अलग हमलों में सेना के दो अधिकारी और पांच जवान शहीद हो गए हैं। आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग बुधवार को नगरोटा कैंप पहुंचे। दलबीर सिंह यहां मुठभेड़ स्‍थल का दौरा करेंगे। सुहाग सेना के अफसरों और जवानों से मुलाकात  भी करेंगे तथा सुरक्षा के हालातों का जायजा लेंगे।

सुहाग के नगरोटा दौरे के बीच पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। मंगलवार को नगरोटा और चमलियाल में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। इस हमले में दो ऑफिसर और 5 जवान शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकी ढेर हो गए हैं। फिलहाल सेना ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad