Advertisement

पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद

पाकिस्तानी सेना ने आज फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में...
पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद

पाकिस्तानी सेना ने आज फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा के निकट अग्रिम चौकियों को निशाना बना कर मोर्टार दागे। पाकिस्तान की इस कार्रवाई में घायल एक जवान की मौत हो गई जबकि तीन घायलों में एक की स्थिति चिंताजनक है।


सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में बिना किसी उकसावे के सुबह सात बजे से पाकिस्तानी सेना ने छोटे, स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की और मोर्टार दागे। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका मजबूती, प्रभावी और उचित तरीके से जवाब दिया।
पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रणरेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस साल 650 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। इसकी वजह से कई बार इलाके के लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर जाना पड़ता है। ऐहतियाती तौर पर शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद कर दिया जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad