Advertisement

पहले हमला, अब झाड़ा पल्ला: पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन हमलों में अपनी भूमिका से किया इनकार

पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया कि उसने भारत में कई स्थानों पर...
पहले हमला, अब झाड़ा पल्ला: पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन हमलों में अपनी भूमिका से किया इनकार

पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया कि उसने भारत में कई स्थानों पर हमले किए हैं। पाकिस्तान ने कहा कि ऐसे दावे "पूरी तरह निराधार" हैं और "लापरवाह दुष्प्रचार अभियान" का हिस्सा हैं। विदेश कार्यालय ने मध्य रात्रि में जारी बयान में कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां क्षेत्रीय शांति को और अधिक खतरे में डालती हैं।

अधिकारियों के अनुसार, भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "आज जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।"

सैन्य सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से मिसाइलें जम्मू के सतवारी, सांबा, आर.एस.पुरा और अरनिया कस्बों पर भी दागी गईं, जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने रोक दिया।

अपने बयान में विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान सरकार भारतीय मीडिया द्वारा प्रचारित "निराधार और गैरजिम्मेदाराना आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करती है, जिसमें पाकिस्तान पर पठानकोट, जैसलमेर और श्रीनगर पर हमले करने का आरोप लगाया गया है।"

इसमें कहा गया है, "ये दावे पूरी तरह से निराधार, राजनीति से प्रेरित और पाकिस्तान को बदनाम करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा हैं। इन आरोपों को कड़े शब्दों में खारिज किया जाता है।"

विदेश कार्यालय ने कहा कि बिना किसी विश्वसनीय जांच के पाकिस्तान के खिलाफ बार-बार आरोप लगाने का तरीका आक्रामकता का बहाना बनाने तथा क्षेत्र को और अस्थिर करने की जानबूझकर की गई रणनीति को दर्शाता है।

इसमें कहा गया है, "ऐसी कार्रवाइयां न केवल क्षेत्रीय शांति को खतरे में डालती हैं, बल्कि राजनीतिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए गलत सूचना का फायदा उठाने की चिंताजनक इच्छा भी प्रकट करती हैं।"

पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस "खतरनाक व्यवहार" पर गंभीरता से ध्यान देने तथा भारत को संयम एवं जिम्मेदारी बरतने की सलाह देने का भी आग्रह किया।

इसमें कहा गया है, "झूठे बहानों पर आधारित किसी भी तनाव को पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरे संकल्प और दृढ़ संकल्प के साथ पूरा किया जाएगा। पाकिस्तान सतर्क है और शांति के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है, लेकिन वह उकसाने, धमकाने या गुमराह करने के प्रयासों से नहीं डरेगा तथा आक्रामक कृत्यों का जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।"

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे। पहलगाम हत्याकांड का जोरदार जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकवादी समूह का गढ़ बहावलपुर भी शामिल था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad