मध्य प्रदेश मके बुरहानपुर में क्रिकेट में भारत की हार के बाद कुछ लोग जश्न मना रहे थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 18 जून को खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान की जीत पर बुरहानपुर के मोहद गांव में पटाखे फोड़ने और पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी करने पर पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के विरूद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है।
शाहपुर पुलिस थाने के प्रभारी संजय पाठक ने एएनआई को बताया, "मैच के बाद इन लोगों ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया। इस संबंध में आईपीसी की धारा 120B तथा 124A के तहत शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।"
Match ke baad inne Pak ki jeet ka jashn manaya. Report karane pe Sec120B, 124A ka antargat unhe giraftar kiya gaya: Station incharge,Shahpur pic.twitter.com/pfvycjnTwb
— ANI (@ANI_news) 20 June 2017
उन्होंने कहा कि धारा 124A (देशद्रोह) में स्पष्ट है कि जो भी ऐसा कृत्य करेगा जो राष्ट्र की गरिमा के विपरीत हो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
124A mein sapsht hai ki jo bhi aisa kritya karega jo ki rashtra ki garima ke vipreet ho uske virudh karwai ki jaegi: Sanjay Pathak, Shahpur pic.twitter.com/3qjSZX57GK
— ANI (@ANI_news) 20 June 2017
बता दें कि कश्मीर के हुर्रियत नेताओं ने जश्न मनाते हुए पाकिस्तान को जीत की बधाई दी। हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘चारों तरफ पटाखें फोड़े जा रहे हैं। ऐसा महसूस हो रहा है कि यहां ईद से पहले ही ईद आ गई हो। सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध किया गया।