Advertisement

गुजरात: फिर भड़का पाटीदार आंदोलन, सूरत में दो बसों में लगाई आग

आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे गुजरात पहुंच रहे हैं। इससे पहले हुई इस तरह की घटना से सरकार की परेशानी बढ़ती दिखाई दे रही है।
गुजरात: फिर भड़का पाटीदार आंदोलन, सूरत में दो बसों में लगाई आग

गुजरात में एक बार फिर पाटीदार आंदोलन की चिंगारी भड़क उठी है। पाटीदार प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंगलवार की रात सूरत में  प्रदर्शनकारियों ने दो बसों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज भी किया और 20 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।


बताया जा रहा है कि सौराष्ट्र भवन में गुजरात भारतीय जनता (पार्टी) युवा मोर्चा के एक कार्यक्रम में हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से कथित तौर पर जुड़े कुछ लोगों ने हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों को जब पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, तो उन्‍होंने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद दो बसों को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग भी किया। वैसे, अब पूरे क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। बता दें कि आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे गुजरात पहुंच रहे हैं। इससे ऐन पहले हुई आगजनी जैसी घटना से सरकार की परेशानी बढ़ती दिखाई दे रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad