Advertisement

उड़न खटोले से अब दिल्ली दर्शन

दिल्ली दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर ऑपरेटर पवन हंस जल्द ही अपनी यात्रा शुरु करने जा रही है। अप्रैल से शुरु होने वाली इस सुविधा के बाद अब उत्तरी दिल्ली से लेकर अक्षरधाम मंदिर तक के दिल्ली के नजारे आसमान से देखे जा सकेंगे।
उड़न खटोले से अब दिल्ली दर्शन

पहली अप्रैल से शुरु होने वाली यह सेवा रोहिणी के हेलिपोर्ट से शुरू की जाएगी। हालांकि पवन हंस की तरफ से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस सेवा में दिल्ली के किन-किन इलाकों को कवर किया जाएगा।

पवन हंस मात्र 2,499 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से हेलीकॉप्टर से दिल्ली की दस मिनट की सैर कराएगा। यह सरकारी विमानन कंपनी 4,999 रूपये में हेलीकॉप्टर की 20 मिनट की सैर कराएगी।

कंपनी के अध्यक्ष और महानिदेशक बी पी शर्मा ने उत्तरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में अपने पहले हेलीपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर एक अप्रैल से इन सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad