पहली अप्रैल से शुरु होने वाली यह सेवा रोहिणी के हेलिपोर्ट से शुरू की जाएगी। हालांकि पवन हंस की तरफ से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस सेवा में दिल्ली के किन-किन इलाकों को कवर किया जाएगा।
पवन हंस मात्र 2,499 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से हेलीकॉप्टर से दिल्ली की दस मिनट की सैर कराएगा। यह सरकारी विमानन कंपनी 4,999 रूपये में हेलीकॉप्टर की 20 मिनट की सैर कराएगी।
कंपनी के अध्यक्ष और महानिदेशक बी पी शर्मा ने उत्तरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में अपने पहले हेलीपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर एक अप्रैल से इन सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की।