दिल्ली सरकार ने फ़ैसला लिया है कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में धोबी घाट के लिए थड़े बनाने का काम अब एमएलए फंड से किया जाएगा। इस फ़ैसले को 15 दिन में कैबिनेट की मंज़ूरी मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धोबी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया। समाज के लोगों ने विभिन्न समस्याएं भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में पहली बार किसी सरकार ने धोबी घाट के लिए थड़े बनाने पर विचार किया है। अब विधायक अपने फ़ंड से धोबी घाट के लिए थड़े बना सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज तब तक ग़रीब रहता है जब तक वह अपने बच्चों को नहीं पढ़ाता। ऐसे में उन्होंने उनके मिलने आए धोबी समाज के सभी लोगों से उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए संभव प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों के लिए काम कर रही है। उन्होंने समाज के लोगों को कहा कि यदि उनके घर पर कोई भी बीमार हो तो वह सरकार से संपर्क करें। उन्हें दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त में बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।