Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले से देशवासियों में रोष, विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों ने जताया दुख

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम...
पहलगाम आतंकी हमले से देशवासियों में रोष, विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों ने जताया दुख

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर लिखा, "पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से गहरा दुख हुआ। पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। इस क्रूर कृत्य के लिए जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को शांति और शक्ति मिले, इसकी प्रार्थना करता हूं।"

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी इस भयावह घटना पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर लिखा, "पहलगाम से आई खबर से स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।"

पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से गहरा दुख हुआ है। पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। आइए हम सभी एकजुट होकर मानवता और आशा की भावना में विश्वास रखें।"

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। जो इसके जिम्मेदार हैं, उन्हें सज़ा मिलेगी। भारत जवाब देगा।"

पीवी सिंधु ने एक्स पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा, "पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए मेरा दिल रो रहा है। इतना दुख, इतनी पीड़ा। कोई भी कारण या उद्देश्य इतनी क्रूरता को जायज़ नहीं ठहरा सकता। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दुख शब्दों से परे है – लेकिन आप अकेले नहीं हैं। हम सब आपके साथ हैं। इन अंधेरे पलों में, हम एक-दूसरे में शक्ति तलाशें और उस उम्मीद को कभी न छोड़ें कि शांति एक दिन ज़रूर लौटेगी।"

पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा, "हर बार जब एक निर्दोष जान जाती है, तो मानवता हारती है। अभी कुछ दिन पहले ही मैं वहां था यह दर्द बहुत करीब महसूस हो रहा है।"

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए घृणित आतंकी हमले की खबर से बेहद आहत हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।"

भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की। शुभमन गिल ने कहा, "पहलगाम में हुए हमले की खबर से मन व्यथित है। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस तरह की हिंसा का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है।"

केएल राहुल ने लिखा, "कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। शांति और शक्ति की कामना करता हूं।"

पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने एक्स पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा, "कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से मन व्यथित है। मैं पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। आतंक के खिलाफ भारत अपनी बहादुर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ पूरी तरह एकजुट है। अंततः न्याय की ही जीत होगी।"

इस हमले के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग के पहलगाम के बैसरण क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, दिल्ली पुलिस को भी प्रमुख पर्यटक स्थलों और महत्वपूर्ण जगहों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस हमले के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। वह मंगलवार शाम को सुरक्षा समीक्षा के लिए श्रीनगर पहुंचे। 

उन्होंने कहा कि इस नृशंस आतंकी हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमले की गंभीरता को देखते हुए सऊदी अरब की अपनी राजकीय यात्रा को बीच में ही छोड़ कर भारत लौट आए और पालम एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।

url Indian cricketers condemneds terrorist attack in j&K

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad