प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से फोन पर बात कर बधाई दी है। पीएम मोदी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। दोनों शीर्ष नेताओं ने कोविड-19 महामारी से लेकर जलवायु परिवर्तन तक विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक द्विपक्षीय साझेदारी को बरकरार रखने के प्रति प्रतिबद्धता जताई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बाइडेन को गर्मजोशी के साथ बधाई दी और कहा कि इस चुनाव से अमेरिका की लोकतांत्रिक परंपराओं की मजबूती का पता चलता है। प्रधानमंत्री ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति निर्वाचित सीनेटर कमला हैरिस को भी बधाई और शुभकामनाएं दी।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडन से फोन पर बात करके उन्हें बधाई दी। हमने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर साझा प्राथमिकताओं और चुनौतियों पर चर्चा की। एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी बधाई दी।
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने वर्ष 2014 और 2016 की अपनी अमेरिका यात्राओं का उल्लेख करते हुए बाइडेन के साथ अपनी मुलाकात तथा बातचीत को याद किया। दोनों नेताओं ने साझा मूल्यों और समान हितों पर आधारित भारत अमेरिका व्यापक वैश्विक सामरिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए काम करने पर सहमति व्यक्त की।
उन्होंने कोविड महामारी से निपटने के लिए किफायती वैक्सीन उपलब्ध कराने , जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने और हिंद प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने जैसी प्राथमिकताओं के बारे में भी चर्चा की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने बाइडेन को चीन के खिलाफ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के बीच चल रहे आपसी सहयोग की भी याद दिलाई। बाइडन ने उन्हें अपनी तरफ से पूरा सहयोग किए जाने के प्रति भरोसा दिया।
बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में जो बाइडेन की जीत के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत है।