प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महीनेभर में तीसरी बार शनिवार को दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे। पीएम ने अपनी यात्रा की शुरूआत द्वारकाधीश मंदिर से की। मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने द्वारका और ओखा को जोड़ने वाले एक पुल का शिलान्यास भी किया।
द्वारका में पर्यटन की अपार संभावनाएं
इस दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह द्वारका में नई चेतना का अनुभव कर रहे हैं। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, हम द्वारका को ऐसा बनाएंगे कि लोग यहां रुके और यह सिर्फ एक पुल नहीं है, बल्कि एक सांस्कृतिक विरासत भी है। मोदी ने तटों की सुरक्षा के लिए द्वारका में मरीन पुलिस रिसर्च सेंटर बनाने और मरीन पुलिस को ट्रेनिंग देने का ऐलान भी किया।
जीएसटी की दरों में कमी का ऐलान होने से पहले ही दिवाली जैसा माहौल था
पीएम ने यह जिक्र भी किया कि शुक्रवार को जब सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी का ऐलान किया तो माहौल बिल्कुल दिवाली जैसा था। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही कह चुकी थी कि जीएसटी लागू होने के पहले तीन माह के अंदर वह हर बातों पर नजर रखेगी। पीएम ने कहा, सरकार ने पहले ही कहा था कि तीन माह बाद सरकार इसमें बदलाव करेगी और इसमें कुछ सुधार भी किया जाएगा। आम आदमी चाहता है कि विकास के फायदे उस तक पहुंचे। कोई अपने बच्चोंच को गरीबी में जीते देखना नहीं चाहता। मोदी ने दावा किया कि जीएसटी पर उनके फैसले का पूरे देश में स्वागत हुआ है और खासकर देश का व्यापारी वर्ग 15 दिन पहले ही दिवाली मना रहा है।
काफिला रोककर की अपने पुराने मित्र से मुलाकात
मंदिर से निकलने के बाद पीएम की नजर अपने एक पुराने दोस्त पर पड़ी। इस पर मोदी ने काफिला रोककर अपने पुराने मित्र से मुलाकात की। हरिभाई पीएम मोदी के पुराने मित्र हैं। वह 52 साल से संघ से जुड़े रहे हैं। मोदी के साथ भी उनका लंबा जुड़ाव रहा है। मुलाकात के वक्त हरिभाई ने मोदी को गुलाब का फूल दिया। बताया जा रहा है कि संघ के लिए काम करते समय मोदी और हरिभाई एक ही कमरे में रहते थे। शनिवार को मोदी और उनके पुराने दोस्त से मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें प्रधानमंत्री बड़ी आत्मीयता से दोस्त से मिलते दिखते हैं। हरिभाई ने बताया कि पीएम मोदी को पता था कि उनकी पत्नी का हाल ही में देहांत हो गया। पीएम ने उनसे अपनी संवेदना भी व्यक्त की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जामनगर पहुंच चुके हैं। खास बात यह है कि तीन साल में ये पीएम मोदी का 17वां गुजरात दौरा है। प्रधानमंत्री का स्वागत करने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी एयरपोर्ट पहुंचे। इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री मोदी सरकार की कई योजनाओं का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कर रहे हैं और कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण भी कर रहे हैं।
Gujarat: PM Narendra Modi arrives in Jamnagar for his 2-days visit to the state pic.twitter.com/qIpKOxi3fJ
— ANI (@ANI) October 7, 2017
ये है पीएम मोदी का दो दिवसीय कार्यक्रम-
यात्रा का पहला दिन
पीएम मोदी शनिवार यानी आज सुबह जामनगर पहुंचे। मोदी अपने गुजरात दौरे की शुरुआत द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के साथ करेंगे। सुबह 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक द्वारका में वह बेत और ओखा के बीच सेतु तथा दूसरी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इसके बाद पीएम दोपहर को 1.40 बजे चोटीला जाएंगे, जहां वह राजकोट के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, छह लेन वाले अहमदाबाद-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और चार लेन वाले राजकोट-मोरबी राज मार्ग की आधारशिला रखेंगे। शाम 4.00 बजे पीएम चोटीला से गांधीनगर जाएंगे, जहां वह आईआईटी-गांधीनगर की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे। वे यहां हेल्थ वर्करों को ई-टेबलेट भी देंगे और प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान का मकसद ग्रामीण इलाकों में लोगों को डिजिटल तौर पर साक्षर बनाना है।
यात्रा का दूसरा दिन
गुजरात दौरे के दूसरे दिन यानी रविवार की सुबह पीएम मोदी वडनगर जाएंगे, जहां वह इंद्रधनुष मिशन की शुरुआत करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को टैबलेट वितरित करने का भी कार्यक्रम है। इसके बाद मोदी रविवार दोपहर को भरुच जाएंगे, जहां वह नर्मदा नदी पर बनाए नए बैराज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। पीएम वहां उधाना (सूरत) और जयनगर (बिहार) के बीच चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। दिल्ली वापस आने से पहले वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी ने भी द्वारकाधीश दर्शन के साथ शुुरू की थी यात्रा
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गुजरात का दौरा किया था। अपने तीन दिवसीय दौरे के समय राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भी अपनी गुजरात यात्रा की शुरुआत द्वारकाधीश मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन के साथ की थ्ाी।