गुजरात में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब पीएम मोदी ने नॉर्थ-ईस्ट राज्यों का रुख किया है। प्रधानमंत्री शनिवार को अपने मिजोरम और मेघालय के दौरे पर शिलॉन्ग पहुंचे। यहां उन्होंने शिलॉन्ग-तुरा को जोड़ने वाली सड़क का उद्घाटन किया। यहां से पीएम मेघालय पहुंचे जहां उन्होंने कई सौगातों की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने आइजोल में हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी किया।
Meghalaya: Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Shillong-Nongstoin-Rongjeng-Tura Road, in Shillong pic.twitter.com/IZ4flvl7DY
— ANI (@ANI) December 16, 2017
पीएम ने मेघालय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोरारजी देसाई के बाद नॉर्थ ईस्ट काउंसिल की बैठक में भाग लेने वाला प्रधानमंत्री मैं था। जब सरकार बनी थी तो मैंने अपने मंत्रियों को कहा हर 15 दिन में पूर्वोत्तर का दौरा करें और उसके बाद वो यहां आकर रात रुकते हैं और लोगों की समस्याएं सुनते हैं।
After Morarji Desai, if any Prime Minister took part in a meeting of North-eastern council, it was me. Last year, I inaugurated the North-eastern council meeting in Shillong: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/O9gHhw8k29
— ANI (@ANI) December 16, 2017
When our govt came to power in 2014, I gave clear instructions to my ministers that one of them must visit North-east in every 15 days. Visit shouldn't be like you reached there in morning & return Delhi in evening. When our ministers come here, they stay & meet people: PM Modi pic.twitter.com/rwgSlE8dmr
— ANI (@ANI) December 16, 2017
पीएम ने कहा कि हम पिछले साल मैंने यहा पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही थी और इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। सरकार ने पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए सौ करोड़ रुपए के फंड को मंजूरी दी है। इसके अलावा मेघालय में 47 हजार करोड़ की लागत से 15 नई रेल लाइने डालने का काम किया जाएगा वहीं 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत के हाईवे को मंजूरी भी दी गई है।
During my last visit to Meghalaya in May 2016, I spoke about promotion of tourism in the State. We want to make Meghalaya a top tourism destination. Government of India has sanctioned around Rs One hundred crores for development of tourist destinations in the State: PM Modi pic.twitter.com/pYCCQ4tm1k
— ANI (@ANI) December 16, 2017
इससे पहले उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तुईरिल का हयड्रो प्रोजेक्ट उत्तर पूर्व के विकास और उसे नई दुनिया में ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस दौरान पीएम ने केंद्र की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का जिक्र करते हुए कहा कि दक्षिण-पूर्व एशिया का गेट-वे है और इससे सबसे ज्यादा फायदा मिजोरम को होगा। मिजोरम, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ महत्वपूर्ण ट्रांजिट पॉइंट बन सकता है।
पीएम ने इससे पहले कहा कि इस प्रोजेक्ट को सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने 1998 में मंजूरी दी थी लेकिन बाद में इसमें देरी हो गई। आज यह प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है। यह प्रोजेक्ट केंद्र की तरफ मिजोरम में पहला सफल प्रोजेक्ट है। अटल जी के समय यहां कई विकास कार्य हुए और अब हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं।
पीएम ने आगे कहा कि हम देश के युवाओं की स्किल और ताकत पर दांव लगा रहे हैं। हम उद्यम के माध्यम से सशक्त बनाने पर विश्वास करते हैं जो नई सोच और उद्यम को बढ़ावा देने के लिए सही माहौल तैयार कर रहा है।
इससे पहले पीएम मोदी विशेष विमान से मिजोरम पहुंचे। मोदी ने अपने पूर्वोत्तर दौरे को लेकर प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी डॉट इन पर लोगों से सुझाव भी मांगे थे।