कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति के बीच बीते दिनों महाराष्ट्र के एक अस्पताल में आग लग गई थी जिसमें 15 कोविड मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई थी। पालघर जिले के विरार में विजय वल्लभ अस्पताल में दो दिन पहले 23 अप्रैल की सुबह तीन बजे आग लग गई थी। इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी (क्राइम) महेश पाटिल के मुताबिक पुलिस ने अस्पताल के दो बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। अस्पताल में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस अस्पताल में आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई हैं। मामले में सीएम उद्धव ठाकरे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए थे।