अलीगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र में पिछले सप्ताह धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर दो सम्प्रदयों के बीच पथराव की घटना हुई। इस दौरान तनाव को देखते हुए बडी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक झगड़े के बाद कुछ शरारती तत्व अपने घरों की छतों पर ईंट-पत्थर और हथियार इकट्ठा करके वबाल करते हैं। जिसे रोकने के लिए पुलिस ऐसे तत्वों की पहचान भी कर रही है।
स्थानीय अखबार के मुताबिक कोतवाली इलाके में कुंजीलाल तिराहे के पास एक धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जा रहा था। धार्मिक स्थल का गुम्बद एक सर्राफ राजकुमार की दुकान की ओर करीब 2 फिट निकला था। दुकानदार के विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच शाम उसे हटाकर ठीक करने पर सहमति हो गई थी। गुम्बद को लेकर दोनों पक्षों के कुछ युवक एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर पथराव करने लगे थे।