उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाने के आदेश दे दिए गए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को ये आदेश तलब किया है।
Police to remove loudspeakers installed at religious places after Allahabad High Court's order over their removal to curb noise pollution.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 7, 2018
दरअसल, 20 दिसंबर 2017 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किया था कि किसके आदेश पर लाउडस्पीकर बज रहे हैं।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने ध्वनि प्रदूषण के मद्देनजर मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर उत्तर प्रदेश के गृह सचिव, मुख्य सचिव और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के प्रमुख को तलब किया था।