Advertisement

राष्ट्रपति ने कुरूक्षेत्र का दौरा रद्द किया

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के कल रात निधन के कारण आज कुरूक्षेत्र का अपना निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया। वह यहां पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2016 का उद्घाटन करने वाले थे।
राष्ट्रपति ने कुरूक्षेत्र का दौरा रद्द किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज पीटीआई भाषा को बताया, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन को देखते हुए राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2016 के उद्घाटन के वास्ते नहीं आने का निर्णय लिया। राष्ट्रपति को ब्रम सरोवर में आयोजित समारोह और यहां कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में श्रीमदभागवत गीता ऑडिटोरियम में गीता पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करना था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad