Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बड़ी सौगात,ओडिशा से बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी नेटवर्क की शुरुआत की

दूरसंचार अवसंरचना को मजबूती देते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारत संचार निगम...
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बड़ी सौगात,ओडिशा से बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी नेटवर्क की शुरुआत की

दूरसंचार अवसंरचना को मजबूती देते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के स्वदेशी 4जी नेटवर्क का उद्घाटन किया, जिससे भारत दूरसंचार उपकरण बनाने वाले प्रतिष्ठित देशों की सूची में शामिल हो गया।

बीएसएनएल की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने 97,500 से अधिक 4जी मोबाइल टावरों का भी उद्घाटन किया, जिनमें से 92,600 टावर इसी टेलीकॉम सेवा प्रदाता की 4जी तकनीक से लैस हैं।

पीएम मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा से अन्य परियोजनाओं की भी घोषणा की है। बीएसएनएल इसके अलावा अपने 5जी सर्विस पर भी काम कर रही है। साल के आखिर तक सरकारी टेलीकॉम कंपनी दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में 5जी सर्विस रोल आउट कर सकती है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। कल यानी 26 सितंबर को बीएसएनएल के 25 साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल के 98 हजार 4जी/5जी मोबाइल टावर लगाए जाने की बात कही थी। कंपनी आने वाले समय में 97,500 और नए मोबाइल टावर लगाएगी ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।

बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड है। सरकार का कहना है कि भारत संचार निगम लिमिटेड की 4जी सर्विस के लिए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को भारत में ही डेवलप किया गया है। इस मामले में अब भारत दुनिया के टॉप 5 देशों में शामिल हो गया है, जहां स्वदेशी तकनीक पर 4जी नेटवर्क काम कर रहा है। इस नेटवर्क को तैयार करने में 37,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम बताया है।

भारत के अलावा स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया ही टेलीकॉम नेटवर्क के लिए हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर बनाते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान निजी कंपनियों के मुकाबले 30 से 40% तक सस्ते हैं। बेहतर नेटवर्क मिलने से यूजर्स बीएसएनएल में अपना नंबर पोर्ट करा सकेंगे।

पीएम मोदी ने 4जी सर्विस लॉन्च करने के साथ-साथ 6जी नेटवर्क की तैयारी की भी बात की है। केंद्र सरकार ने दावा किया है कि भारत में 6जी का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। 2030 तक भारत में 6जी सर्विस लॉन्च की जा सकती है। भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल होगा, जो सबसे पहले 6G सर्विस लॉन्च करेंगे। 2022 में नवरात्रि के मौके पर भारत में 5जी सर्विस लॉन्च हुई थी। सबसे तेजी से 5जी सर्विस रोल आउट करने में भारत का कोई सानी नहीं है।

बता दें कि बीएसएनएल की 4जी नेटवर्क को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का अहम योगदान रहा है। कंपनी नेटवर्क रोल आउट करने और उसे इंटिग्रेट करने का काम कर रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad