प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के दौरे में हैं। वह यहां उजीर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर सवाल उठाए। पीएम ने धर्मस्थल के उजीर में विपक्ष पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने डिजिटल लेनदेन को लेकर भी कांग्रेस के अविश्वास को चुनौती देने की बात कही और अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं।
Prime Minister Narendra Modi arrives at Shri Manjunatha Swamy Temple in Dharmasthala #Karnataka pic.twitter.com/Ob0GhMpYVu
— ANI (@ANI) October 29, 2017
पीएम ने धर्मस्थल में मंजुनाथ मंदिर में दर्शन किए और मंदिर के धर्माधिकारी डॉ. वीरेंद्र हेगड़े के साथ मंच साझा किया।
PM Narendra Modi offered prayers at Shri Manjunatha Swami Temple in Dharmasthala #Karnataka pic.twitter.com/d1c9hRkI6v
— ANI (@ANI) October 29, 2017
उजीर में अपने भाषण में राजीव गांधी का नाम ना लेते हुए पीएम ने कहा, 'किसी प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से जब एक रुपया चलता है तो गांव पहुंचने तक केवल 15 पैसा ही पहुंचता है। मैं पूछना चाहता हूं कि इस एक रुपये को घिसने वाला पंजा कौन सा है? वह पंजा किसका है जो एक रुपये को घिसकर 15 पैसे कर देता था?' उन्होंने यह भी साफ किया कि केंद्र सरकार में दिल्ली से मिला हर लाभ जनता तक पहुंचता है।
Kaunsa panja hai jo rupaye ko ghiste ghiste 15 paise bana deta hai?Humne tay kia-Delhi se Re1 niklega toh gareeb ko 100 paise pahunchenge-PM pic.twitter.com/V1zDJmCsSC
— ANI (@ANI) October 29, 2017
पीएम ने कहा पहले रुपये अधिकारी और नेताओं की जेब में जाते थे और अब सीधे जनता तक आ रहे हैं। पीएम ने कहा वह लोग अब परेशान तो होंगे ही, जो इससे लाभ ले रहे थे। मोदी ने इतना कहा, 'हम रहें या न रहें, इस देश को बदनाम नहीं होने देंगे। हमने अपने लिए जीना नहीं सीखा है।' मोदी ने अपने भाषण में डॉ. हेगड़े की जमकर तारीफ की और उनके कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने की पहल को धन्यवाद दिया।
Linked RuPay card, mobiles, bank services with #Aadhaar. Till now Rs 57,000 Cr has reached beneficiaries through Direct Benefit Transfer: PM pic.twitter.com/F4j373AfEZ
— ANI (@ANI) October 29, 2017
उजीर में पीएम ने श्री क्षेत्र धर्मस्थल रूरल डिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट के तहत चल रहे सेल्फ हेल्प ग्रुप के लाभार्थियों को रूपे कार्ड भी वितरित किए। प्रधानमंत्री इसके बाद बेंगलुरु और बिदार में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बिदार में पीएम बिदार-कलबुर्गी रेलवे लाइन का उद्घाटन भी करेंगे।