Advertisement

पुणे: नाव पलटने से चार डॉक्टरों की मौत, तलाश में जुटी एनडीआरएफ टीम

पुणे जिले के इंदापुर में नाव पलटने से चार डॉक्टरों की मौत हो गई है। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय नाव में 10 डॉक्टर मौजूद थे। स्थानीय नागरिकों और मछुआरों की मदद से अभी तक सिर्फ एक डॉक्टर का शव निकाला जा सका है। अन्य तीन की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।
पुणे: नाव पलटने से चार डॉक्टरों की मौत, तलाश में जुटी एनडीआरएफ टीम

मामले की जांच कर रही इंदापुर पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार शाम 5 बजकर 30 मिनट के करीब हुआ, जब अकलुज और मालशिरस के अस्पतालों के 10 डॉक्टर भीमा नदी के उजनी बैक वाटर में नाव की सवारी कर रहे थे। ये सभी रविवार की छुट्टी के दिन पिकनिक मनाने आए थे।

गौरतलब है कि पुणे के इंदापुर तहसील में अजोति गांव के पास उजनी बैक वाटर पर्यटन स्थल है। वहां बड़े पैमाने पर पर्यटक नदी में नाव की सवारी करने के लिए आते हैं।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि संतुलन बिगड़ने के कारण नाव नदी में पलट गई। इस नाव में 10 लोग मौजूद थे। हादसे में 4 डॉक्टर्स डूब गए और बाकी के 6 तैरकर बाहर निकल गए। अभी तक सिर्फ एक डॉक्टर का शव पानी में से निकाला जा सका है।

पुलिस के मुताबिक, नदी में से निकाले गए शव की शिनाख्त हो गई है, जिसका नाम चंद्रकांत उराडे है। बाकी के तीन डॉक्टरों की तलाश अब भी जारी है। जिन्हें खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि सेल्फी लेते वक्त यह हादसा हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad