Advertisement

हिंदू संगठन का दावा- अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह मंदिर था; एएसआई सर्वेक्षण की मांग की

अजमेर में सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को कभी मंदिर होने का दावा करते हुए एक हिंदू संगठन ने...
हिंदू संगठन का दावा- अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह मंदिर था; एएसआई सर्वेक्षण की मांग की

अजमेर में सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को कभी मंदिर होने का दावा करते हुए एक हिंदू संगठन ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा परिसर के सर्वेक्षण की मांग की है।

महाराणा प्रताप सेना के राजवर्धन सिंह परमार ने दावा किया कि दरगाह की दीवारों और खिड़कियों पर हिंदू प्रतीक मौजूद हैं।

हालांकि, खादिमों (सेवकों) की इकाई ने यह कहते हुए दावे को खारिज कर दिया कि ऐसा कोई प्रतीक नहीं है।

“ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहले एक प्राचीन हिंदू मंदिर थी। दीवारों और खिड़कियों पर स्वास्तिक के चिन्ह बने हुए हैं। हम मांग करते हैं कि एएसआई दरगाह का सर्वेक्षण करे।'

खादिमों के निकाय अंजुमन सैयद जदगन के अध्यक्ष मोइन चिश्ती ने कहा कि दावा निराधार है क्योंकि मकबरे में ऐसा कोई प्रतीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हर साल लाखों लोग, हिंदू और मुसलमान, यहां आते हैं।

“मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह कह रहा हूं कि स्वास्तिक का प्रतीक दरगाह में कहीं नहीं है। यह दरगाह 850 साल से है। ऐसा कोई सवाल कभी नहीं उठा। आज देश में एक खास तरह का माहौल है जो कभी नहीं था।'

उन्होंने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की समाधि पर सवाल उठाने का मतलब उन करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है जो अपने धर्म के बावजूद वहां नमाज अदा करते हैं।

चिश्ती ने कहा कि ऐसे तत्वों को जवाब देना सरकार का काम है।

समाधि सचिव वाहिद हुसैन चिश्ती ने इस दावे को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास बताया।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad