राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रावला थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निकेत पारीक ने आज बताया कि चक 6-एसकेएम में 26 सितम्बर को सुबह गुरमीत सिंह का शव घर में डिग्गी में मिला था। इसे उसकी पत्नी सतविंदर कौर (30) ने मानसिक परेशानी के चलते आत्महत्या करना बताया, लेकिन गुरमीत सिंह के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जाहिर करने पर पुलिस ने करीब 20 दिन जांच पड़ताल के बाद सतविंदर सिंह कौर और उसके प्रेमी राजविंदर सिंह (23) को गिरफ्तार कर लिया।
पारीक ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके बीच प्रेमी संबंध थे जिसका भेद खुलने पर उन्होंने गुरमीत सिंह की हत्या करके शव डिग्गी में डाल दिया।