Advertisement

राजस्थान के मदरसों और वहां पढ़ाने वाले मौलवियों की जांच होगी

राजस्थान विधान सभा में आज गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने जानकारी दी कि सरकार प्रदेश के सभी मदरसों की गतिविधियों और शिक्षकों की पृष्ठभूमि की जांच करवाएगी।
राजस्थान के मदरसों और वहां पढ़ाने वाले मौलवियों की जांच होगी

कटारिया ने शून्यकाल में भाजपा के ग्यानदेव आहूजा द्वारा पर्ची के माध्यम से उठाये मुददे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि जिस तरह की रिपोर्ट आ रहीं है उसे देखते हुए गृहविभाग मदरसों की गतिविधियों और उनमें पढाने वाले मौलवियों के बारे में जांच करवाएगा। सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि पुलिस जांच में सामने आया है कि रामगढ़ क्षेत्र के जिस मदरसे में दो बच्चों के पांव में बेडि़यां बंधी हुई थी वे मौलवी ने बच्चों के पिता के कहने पर बांधी थी। पुलिस मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर चुकी है।

 

उन्होने कहा कि मेवात क्षेत्र सहित प्रदेश भर में चल रहे मदरसों की जांच करवाई जाएगी और अनाधिकृत ढंग से चल रहे मदरसों को सरकार की ओर से दी जा रहीं मदद बंद करने की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर चल रहे अनाधिकृत मदरसों को हटाने के लिए संबंधित एजेंसी (नगर निगम,नगर पालिका) को निर्देश दिए जाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad