Advertisement

राजस्थान को पीएम मोदी ने दिए कई तोहफ़े, बोले "युवाओं के भविष्य के लिए कांग्रेस को हटाना ही होगा"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर पहुंचकर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व...
राजस्थान को पीएम मोदी ने दिए कई तोहफ़े, बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर पहुंचकर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने सीएम गहलोत का जिक्र करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने राजस्थान को विभिन्न सौगातें देते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। पेपर लीक उद्योग चल रहा है। राजस्थान के युवा काबिल हैं, लेकिन यहां की सरकार उनके भविष्य को बर्बाद कर रही है। यहां सत्ताधारी दल के लोगों पर ही पेपर लीक माफिया होने का आरोप लग रहा है। युवाओं को पेपर लीक माफिया से बचाने के लिए कांग्रेस को हटाना ही होगा।"

 

 

"आज़ादी का आंदोलन जब पूरी प्रखरता पर था तो महात्मा गांधी ने एक नारा दिया था। आज फिर से देश के कल्याण के लिए उस नारे की ज़रूरत है...महात्मा गांधी ने नारा दिया था- अंग्रेजों भारत छोड़ो और अंग्रेजों को देश छोड़कर जाना पड़ा था। जैसे गांधी जी ने भारत छोड़ो का नारा दिया था, वैसे ही आज का मंत्र है- भ्रष्टाचार छोड़ो इंडिया, परिवारवाद छोड़ो इंडिया, तुष्टिकरण छोड़ो इंडिया। यह क्विट इंडिया ही देश को बचाएगा।"

'लाल डायरी' पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ''कांग्रेस ने सरकार चलाने के नाम पर राजस्थान में केवल 'लूट की दुकान' और 'झूठ का बाजार' चलाया है...इसका नवीनतम उत्पाद राजस्थान की 'लाल डायरी' है। कहा जा रहा है कि इस डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे दर्ज हैं।"

"राजस्थान के लोग कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन बहन-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते...इस धरती की बेटियों के साथ जो हो रहा है वे आक्रेश से भर देता है। किसी दलित बेटी के साथ दुष्कर्म होता है फिर उस पर एसिड डाल दिया जाता है। किसी दलित बहन के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप होता है आरोपी उसका वीडियो बनाते हैं और पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखी जाती।"

 

 

पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, "इन लोगों में अहंकार कूट-कूट कर भरा है। एक बार इन्होंने नारा दिया था इंडिया इज़ इंदिरा, इंदिरा इज़ इंडिया। तब देश की जनता ने इनका हिसाब चुकता किया था, इन्हें उखाड़ फेंका था। अब फिर इन लोगों ने वही पाप दोहराया है। ये कह रहे हैं UPA इज़ इंडिया, इंडिया इज़ UPA, इनका जनता फिर से वही हाल करेगी जो पहले किया था।"

"राज्य सरकारों की एक और जिम्मेदारी होती है नागरिकों की सुरक्षा की कानून-व्यवस्था की लेकिन कांग्रेस सरकार ये भी नहीं कर पा रही है, आए दिन गैंगवार की खबरों ने राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश को उसकी साख को बिगाड़ दिया है। दलितों पर अत्याचार चरम पर है, नशे की तस्करी और नशे का कारोबार फल फूल रहा है। हमारे त्योहारों पर खतरा मंडराता रहा है। कब पत्थर चलने लगे, गोलियां चल जाए कोई नहीं जानता।"

उन्होंने कहा, "राजस्थान के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार पैसे भेज रही है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, 10 साल में राजस्थान को टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में 1 लाख करोड़ ही दिए गए थे। बीते 9 साल में भाजपा सरकार ने टैक्स हिस्सेदारी के रूप में राजस्थान को 4 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं। जब केंद्र में 10 साल कांग्रेस की सरकार थी तब राजस्थान को सेंट्रल ग्रांट के रूप में भी करीब 50,000 करोड़ ही दिए गए थे, हमारी सरकार ने 9 साल में सेंट्रल ग्रांट के तौर पर राजस्थान को 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं।"

पीएम बोले, "यहां का जनसैलाब बता रहा है कि आने वाले चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा। अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और मेरी गारंटी है राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी। आज राजस्थान में चारों तरफ एक ही गूंज है, जीतेगा कमल, खिलेगा कमल।" उन्होंने अशोक गहलोत का जिक्र किया और कहा, "राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। उनके पैंरों में कुछ तकलीफ है, आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रर्थना करता हूं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर में प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने संबोधन में कहा, "हमारी सरकार कैसे अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। हमारी सरकार ने कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया। आज देश में यूरिया की जो बोरी 266 में देते हैं वही बोरी पाकिस्तान में करीब 800 में मिलता है, बंग्लादेश में 720 और चीन में 2100 की मिलती है। अमेरिका में यूरिया की यही बोरी 3,000 से ज्यादा की मिल रही है।"

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर ही किसानों को बीज भी मिलेगा और खाद भी। इसके अलावा खेती से जुड़े औजारों और दूसरी मशीनें भी इस केंद्र पर मिला करेंगी। ये सेंटर खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसानों को देंगे। हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है। इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है "

"आज यहां से देश के करोड़ों किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि के लगभग 18,000 करोड़ सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुए हैं। आज देश में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है। गांव और ब्लॉक लेवल पर बने इन केंद्रो से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 14वीं किस्त जारी करने सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। 8.5 करोड़ से अधिक पीएम-किसान लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 17,000 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई। हर चार महीने में तीन बराबर किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है। 

इसके अलावा, पीएम मोदी ने 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसकेएस) भी राष्ट्र को समर्पित किए। कृषि-आदानों (उर्वरक, बीज, उपकरण) की जानकारी से लेकर मिट्टी, बीज और उर्वरकों की परीक्षण सुविधाओं तक, विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी तक, पीएमकेएसकेएस को देश में किसानों के लिए एक विश्वसनीय सहायता प्रणाली बनने की परिकल्पना की गई है।

पीएम मोदी ने यूरिया गोल्ड भी लॉन्च किया - यूरिया की एक नई किस्म जो सल्फर से लेपित है। सल्फर लेपित यूरिया की शुरूआत से मिट्टी में सल्फर की कमी दूर हो जाएगी। कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) प्लेटफॉर्म पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की ऑनबोर्डिंग भी लॉन्च की।

 

राजस्थान में अपने निर्धारित कार्यक्रमों को निपटाने के बाद, पीएम मोदी गुजरात के राजकोट पहुंचेंगे, जहां वह राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का भ्रमण करेंगे। ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को 1400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कुल 2,500 एकड़ से अधिक भूमि क्षेत्र में विकसित किया गया है। इसके बाद वह राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, साथ ही 860 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad