राजस्थान के नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के अलाय कस्बे में यह सनसनीखेज मामला सामने आया। मीडिया सूत्रों के मुताबिक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही है। वह महिला सड़क पर यहां-वहां घुमती रहती है। वह अलाय के कालानाडा क्षेत्र में पहुंच गई, जहां कुछ युवकों ने महिला से उसकी जाति व धर्म के बारे में पूछा। लेकिन महिला ठीक से कोई जवाब नहीं दे पाई तो वे उसको मारने लगे।
किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना की काफी आलोचना हुई, देखिए वीडियो-
राजस्थान नागौर जिले मे महिला से जबरन
— Harjinder K@ur (@Harjinder15275) 16 June 2017
राम बुलवा रहेहै धर्म इसकी इजाजत देताहै शर्मकरो @AAPRajasthan @DrKumarVishwas pic.twitter.com/SXUtcZRa2C
आरोपी हुए गिरफ्तार
इधर नागौर के डीएसपी ओम प्रकाश गौतम का कहना है कि यह 13 जून की घटना है। प्रकाश और मेघवाल नाम के दो लोगों ने महिला को पीटा था जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।