Advertisement

लोहिया की प्रतिमा और मांझी विवाद में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया की प्रतिमा पर पूर्व मुख्यमंत्राी जीतन राम मांझी द्वारा रविवार शाम को माल्यार्पण करने के बाद कथित रूप से उसके शुद्धिकरण के लिए प्रतिमा को धोने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज की गयी।
लोहिया की प्रतिमा और मांझी विवाद में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले में एक दंडाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर लोहिया विचार मंच के चार लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी और उनमें से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मांझी रविवार को  एक राजनैतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सहरसा जिला जा रहे थे और रास्ते में सुपौल जिले के लोहिया चौक पर इस प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया था जिसके बाद लोहिया विचार मंच और राजद के छात्रा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने उसका कथित रूप से शुद्धिकरण करने के लिए प्रतिमा स्थल को पानी से धोया और प्रतिमा पर पहनायी गयी माला को उतार दिया। मांझी ने इसे संकीर्ण मानसिकता करार दिया।

पिछले साल 28 सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्राी पद पर आसीन रहते मांझी ने दावा किया था कि कुछ महीनों पूर्व जब वे मधुबनी जिले में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे तो उनके वहां से लौटने के बाद मंदिर की मूर्तियों को धुलवाया गया था। तब मांझी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक से करायी थी पर उसकी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गयी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad